ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
FB IMG 1716883937233 भीषण गर्मी के बीच आसमान से निकलेगा फव्वारा, बारिश का अलर्ट जारी, इस दिन से Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। उत्तर भारत मे ताबड़तोड़ अंगारे उगलती गर्मी ने लोगों के साथ प्राणियों की हालत पस्त कर दी है। मौसम विभाग ने 29 और 30 मई को झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर व श्रीगंगानगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शेष जगह ऑरेंज अलर्ट है। यह भीषण गर्मी का पीक रहेगा। 30 मई को लू का असर कम हो जाएगा। 31 को पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर पूर्वी जिलों में आंधी- बारिश आएगी। एक जून को राज्य के अधिकतर जिलों में आंधी – बारिश की संभावना है। फिलहाल गर्मी से वातावरण में उबाल है। देश में सबसे अधिक पारा मंगलवार को चूरू में 50.5 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू में मई में इतना पारा 26 साल बाद दर्ज किया गया है। पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। पिलानी में अभी तक सबसे अधिक पारा 1999 में 48.6 डिग्री दर्ज किया गया था। हरियाले श्रीगंगानगर मर  49.4 डिग्री के साथ चूरू के बाद सबसे अधिक गर्म शहर रहा। करौली और फलोदी में भी दिन का तापमान 49 डिग्री दर्ज हुआ। एक जून के बाद भीषण गर्मी से राहत मिलने लगेगी।


Share This News