ताजा खबरे
बीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई
IMG 20240503 WA023128129 चंदा महोत्सव 7 मई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम 8 मई को Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री उम्मेद सिंह रतनू ने आज श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर होने वाले दो कार्यक्रमो -‘‘चन्दा महोत्सव‘‘ तथा ‘‘सांस्कृतिक कार्यक्रम‘‘ के पोस्टर का विमोचन किया ।

इस अवसर पर श्री रतनू ने बीकानेरवासियों को स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की।

पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर सीताराम कच्छावा श्री रतन तंबोली, संजय पुरोहित, अशोक जसमतिया, शिवचंद तिवाडी, शिव प्रकाश सोनी, नितेश शर्मा, शशि दरगड़, हरीप्रकाश सोनी, श्रीराम शर्मा, तथा दक्ष जसमतिया उपस्थित थे ।

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास,बीकानेर, राज. संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 7 मई मंगलवार को सांय 5.30 बजे श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के सामने स्थित श्री गणेश जी मंदिर परिसर में ‘‘चंदा महोत्सव‘‘ का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें बीकानेर के सुप्रसिद्ध 10 चंदा कलाकारों द्वारा विभिन्न संदेश उकेरे हुए चंदों को अतिथियों तथा बीकानेर के नागरिकों द्वारा उड़ाया जाएगा,तथा बीकानेर की समृद्धि की कामना की जाएगी। ऐसी मान्यता है कि राव बीकाजी ने बीकानेर की स्थापना के समय सूर्य के आकार के गोल चंदे में अपनी पगड़ी रखकर सूर्य देवता को अर्पित की थी तथा बीकानेर की खुशहाली की कामना की थी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि दिनांक 8मई,बुधवार सांय 7.30 बजे श्री लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में जिला प्रशासन नगर विकास न्यास बीकानेर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में भव्य ‘‘सांस्कृतिक कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के आमंत्रित कलाकारों द्वारा गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।


Share This News