Thar पोस्ट। बीकानेर में हुए सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमासर स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़े दो ग्रामीणों को श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहें एक ट्रक ने कुचल दिया है। जिससे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल को ट्रक के नीचे से निकाल कर लखासर टोल एंबुलेंस में लिया है। घायल को मेडिकल टीम द्वारा श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया जा रहा है। हाइवे पर जाम की स्थिति हो गई है और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है।