Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान में गर्मी का तेज सितम शुरू होगा। हालांकि मई के पहले सप्ताह के शुरू में मौसम कुछ बिगड़ा हुआ सा रहेगा। इसके बाद गर्मी के तेवर तेज़ होंगे। मौसम विभाग की मानें तो चार मई के बाद प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। पश्विमी राजस्थान के जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचेगा। दूसरे और तीसरे सप्ताह में दिन का पारा सामान्य से भी अधिक रिकॉर्ड किया जाएगा।
दूसरे सप्ताह में हीटवेव की चलने की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में मई के महीने में गर्मी का असर अधिक देखने को मिलेगा। वहीं, पूर्वी राजस्थान के जिलों में हल्की राहत देखने को मिलेगी। मई के दूसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में आंधी-बारिश की गतिविधियां होंगी, इससे तापमान में हल्की गिरावट होगी।