


Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में मतदान जारी है। प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 50.14 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 33.86 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रही है।



नागौर में आरएलपी और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा घायल हो गए। उनके सिर पर चोट लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों में समझाकर मामले को शांत करवाया। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि बाजार में किसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष को कुछ मामूली चोट आई है।
बीकानेर के पड़ौसी जिले चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने बूथ एजेंट का सिर फोड़ दिया। वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 36 पर बूथ एजेंट अनूप के ऊपर दो लोगों ने हमला कर दिया। सिर पर टेबल से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर भलेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।




