ताजा खबरे
IMG 20240406 211630 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कल बीकानेर में, अमित शाह का दौरा स्थगित Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बीकानेर दौरा स्थगित हो गया है। यह जानकारी भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने  बताया कि अभी तक शाह का बीकानेर आगामी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। नौ अप्रैल को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बीकानेर दौरा था। यहां वे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका बीकानेर दौरान स्थगित हो गया और आगामी कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 7 अप्रेल को सुबह बीकानेर आएंगे, यहां से वह कोलायत जाएंगे जहां एक सभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कल बीकानेर में होंगे। जानकारी के अनुसार वह पांचू गांव में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, बिहारीलाल बिश्नोई सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे।


Share This News