ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20231123 090506 14 चुनाव : एक प्रत्याशी के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी, प्रत्याशियों ने अब खर्च की इतनी राशि Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव के तहत निर्वाचन व्यय लेखों का प्रथम मिलान गुरुवार को व्यय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में किया गया।
व्यय प्रकोष्ठ के प्रभारी संजय धवन ने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक अजीत कुमार और अंकुश एस की उपस्थिति में।8 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित रहकर निर्वाचन लेखा प्रस्तुत कर शेडो रजिस्टर का मिलान करवाया गया जबकि एक प्रत्याशी के अनुपस्थित रहने के चलते लेखों का निरीक्षण नहीं हो पाया। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि द्वारा संबंधित को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

धवन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने अब तक 20 लाख 13 हजार 200 रुपए व्यय किए हैं ,जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल द्वारा 12 लाख 22 हजार 451 रुपए अब तक खर्च किए जा चुके हैं ।इसी क्रम में बसपा प्रत्याशी खेताराम द्वारा 12 हजार 650, निर्दलीय प्रत्याशी रतनी देवी द्वारा 12 हजार 570, पुखराज नायक द्वारा 13 हजार 500, गोपीचंद मेघवाल द्वारा 13 हजार 500, आत्माराम गुजराती द्वारा 12 हजार 650 तथा सत्यनारायण देवड़ा द्वारा भी 12 हजार 650 रुपए अब तक व्यय किये जा चुके हैं ।

निर्दलीय प्रत्याशी बाबूलाल को नोटिस जारी
प्रथम बार शैडो रजिस्टर मिलान में निर्दलीय प्रत्याशी बाबूलाल अनुपस्थित रहे। इस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया।अनुपस्थित प्रत्याशी बाबूलाल को नोटिस जारी कर 7 अप्रैल को सिविल लाइंस कोठी संख्या 8 में सीएडी कार्यालय के कमरा संख्या 38 में निरीक्षण हेतु उम्मीदवार या उनके व्यय अभिकर्ता को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी इस नोटिस के अनुसार पुनः निरीक्षण के लिए रजिस्टर प्रस्तुत करने में असफल रहने पर यह माना जाएगा कि संबंधित प्रत्याशी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अंतर्गत अपेक्षित दैनिक निर्वाचन व्यय के लेखे रखने में असफल रहे हैं।

उल्लेख है कि श्रीडूंगरगढ, बीकानेर पूर्व, लूणकरणसर और नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय पर्यवेक्षक अजीत कुमार तथा खाजूवाला, कोलायत, बीकानेर पश्चिम अनूपगढ़ के लिए अंकुश शंभू एस. को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इन पर्यवेक्षकों से राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि, स्वयं प्रत्याशी अथवा उसके प्रतिनिधि अथवा आम जनता द्वारा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, शिकायत व सूचना के लिए कार्य दिवस पर मिल सकेंगे।
अजीत कुमार से प्रातः 10 से 11 बजे तक सर्किट हाउस के कमरा नंबर 103 में संपर्क किया जा सकता है। अंकुश शम्भू एस से सर्किट हाउस के कमरा नंबर 203 में प्रातः 10 से 11 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।


Share This News