Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में एक 15 वर्षीय युवती ने परेशान होकर सुसाइड कर ली। आरोप है कि एक युवक उसे सोशल मीडिया पर परेशान कर रहा था इससे आहत होकर उसने आत्महत्या का बड़ा कदम उठा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना क्षेत्र के पेमासर की घटना, है जहा परिजनों ने बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसमे बताया कि युवती को एक लड़का सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए काफी दिनों से परेशान कर रहा था जिससे आहत हो कर 15 वर्षीय मोनिका ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।