Thar पोस्ट। जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में ब्लैकमेल कर महिला कर्मचारी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़िता का आरोप है कि नशीली चाय पिलाकर आरोपी सहकर्मी ने अश्लील वीडियो बनाया। इसका पता चलने पर आफिस अधिकारी ने भी ऑफिस में जबरदस्ती की। इस संबंध में थाने में पीड़िता ने आरोपी सहकर्मी और बॉस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी देते हुए थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप ने बताया कि चांदपोल निवासी 31 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि साल 2020 से वह एक कंपनी में जॉब कर रही है। उसके साथ जमशेदअली भी काम करता था। दिसंबर 2021 में आरोपी सहकर्मी जमशेद मिलने के बहाने घर आया। नजर बचाकर उसने चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। चाय में नशा होने के कारण वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। होश आने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ब्लैकमेल कर उसके साथ देह शोषण करने लगा और बॉस को भी इस बारे में बता दिया। अप्रैल 2023 में छुट्टी वाले दिन बॉस पवन ने ऑफिस बुलाया और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। ब्लैकमेल कर बार-बार धमकी मिलने से परेशान होकर पीड़िता ने नाहरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया