ताजा खबरे
IMG 20201125 WA0127 इसे कहते हैं सर्दी की..तैयारी Bikaner Local News Portal जैसलमर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में सर्दी के मौसम में जगह अग्नि और उपलों से धूणे जलाकर हाथ सेकने की परंपरा रही है। परकोटे के भीतर सर्दी से बचाव का यह प्रमुख जरिया है। आचार्य चौक, डागा चौक, व्यासों का चौक, बारहगुवाड़, साले की होली, रघुनाथसर कुआँ, मरुनायक चौक सहित अनेक इलाकों धूने चेतन होंगे। इसके लिए अनेक स्थानों पर तैयारी की जाती है। इन दिनों गाय के गोबर से बने उपले धुप में सुखाये जा रहे हैं। इन धुनों पर देश, विदेश और बीकानेर के बारे में हर मुद्दे पर चर्चाएं होती है। हथाई के ये केंद्र भी माने जाते हैं।


Share This News