ताजा खबरे
महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपर
IMG 20240306 WA0285 महाशिवरात्रि : गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मन्दिर से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव की भव्य शोभा यात्रा एवं शिव पार्वती वरमाला महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मन्दिर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इसके लिए पिछले एक माह से सुचारू रूप से तैयारियों जोर-शोर से चल रही है। पुजारी राजकुमार श्रीमाली ने बताया कि गोपेश्वर महादेव मन्दिर एवं मन्दिर में स्थित समस्त मन्दिरो मे ‘रंग-रोगन का कार्य सम्पन्न हो चुका है और पूरा मन्दिर परिसर की साफ-सफाई का कार्य भी सम्पन्न हो चुका है। पूरे मन्दिर को रंगीन रोशनियो से सजा दिया गया है।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पहली बार गोपेश्वर भक्त मण्डल द्वारा गोपेश्वर-भूतेश्वर महादेव की शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, पुजारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.03.2024 को सायं 8.00 बजे से शिव भक्तो द्वारा मन्दिर में भजन संध्या एवं मेहन्दी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें रूद्राभिषेक एवं शिव भजनो की प्रस्तुतीकरण दी जायेगी।  07.03.2024 को दोपहर 2.00 बजे महिला संगीत का कार्यक्रम होगा। सायं 4.00 बजे गोपेश्वर महादेव मन्दिर से शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें शिव परिवार की सजीव झांकियों एवं सप्त ऋषियो द्वारा भाग लिया जायेगा। गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव की शोभा यात्रा धनीनाथ गिरी मठ के राजगुरू महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती के सानिध्य में निकाली जायेगी एवं इस यात्रा को हरी झण्डी बीकानेर पश्चिम के माननीय विधायक श्री जेठानन्द व्यास द्वारा दी जायेगी। शोभा यात्रा गोपेश्वर महादेव मन्दिर से रवाना होकर कांकड़ वाले बालाजी होते हुवे करनाणी मौहल्ला, महावीर चौक, कुम्हारो का मौहल्ला, गोपेश्वर बस्ती होते हुवे पुनः सायं 7.00 बजे गोपेश्वर मन्दिर पहुँचेगी। इसके पश्चात शिव-पार्वती वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। रात्रि 11.00 बजे गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव की केसर से केसर-पीठी कर विशेष श्रृंगार किया जायेगा।

08 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रातः 4 बजे से रूद्राभिषेक एवं महाआरती का कार्यक्रम होगा एवं छप्पन भोग क प्रसाद सजाया जायेगा। पूरे दिन भक्तो द्वारा गंगाजल, दूध, दही, चीनी, घी, शक्कर एवं पंचामृत से महादेव का अभिषेक किया जायेगा। रात्रिकालीन 4 विशेष आरती की जायेगी।


Share This News