ताजा खबरे
बीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 42 आज रात 8 बजे बेवजह बाहर निकले तो होगी कार्रवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

बुधवार से नाइट कफ्र्यू की कड़ाई से हो पालना -मेहता

Tp न्यूज़। जिला कलक्टर नमित मेहता शहर में नाइट कर्फ्यू को लेकर काफी सर्तक है। उन्होंने बीती रात को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे के साथ शहर मंे सघन भ्रमण कर, नाइट कफ्र्यू के दौरान मार्केट और आमजन का घर से बाहर घूमने की स्थिति का आंकलन किया।
मेहता ने अपने दौरे के दौरान लगभग सभी थाना क्षेत्रांे का भ्रमण किया और विभिन्न्न चैराहांे पर अनावश्यक रूप से लोगांे के बैठे रहने को गंभीरता से लिया। उन्होंने मौके पर ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कल से रात 8 बजे बाद कोई भी व्यक्ति घर से बाहर बिना काम के घूमते हुए नहीं पाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस इसे सख्ती से लागू करे। पहले समझाईश करें तथा नहीं मानने पर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करंे।
जिला कलक्टर ने सार्दुल सर्किल, महात्मा गांधी रोड,कोटगेट, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड, गोगागेट, रावतमल कोचर सर्किल, गंगाशहर मुख्य मार्केट, गांधी चौक, रानीजार, मेडिकल काॅलेज होते हुए जयनारायण व्यास काॅलोनी मूर्ति सर्किल पहंुचे और नाइट कफ्र्यू के दौरान जो खामियां देखने को मिली,उसे बुधवार से सुधारने के निर्देश दिए। दौरे में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता  चौधरी  , अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, सहायक कलक्टर बिन्दू खत्री, सीओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा, कोटगेट थानाधिकारी आपीएस धर्म पूनिया सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।  


Share This News