Tp न्यूज़। लोकप्रिय जन नेता और पूर्व वितमंत्री माणिक चंद सुराणा का आज सुबह स्वर्गवास हो गया। उनके पार्थिव शरीर को बीकानेर लाया जा रहा है जहां अन्तिम संस्कार किया जाएगा। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उन्होंने कोरोना पर भी विजय प्राप्त कर ली थी। 79 वर्षीय माणिक चन्द सुराणा जन्म 31 मार्च 1931 को हुआ था। अपने छात्र जीवन से राजनीती में आने वाले सुराणा डूंगर कॉलेज के अध्यक्ष रहे। 2018 तक लूणकरणसर से विधायक रहने के बाद इस बार चुनाव नहीं लड़ा था। लूणकरणसर, कोलायत , नोखा व बीकानेर से विधानसभा के चुनाव लड़कर अपनी लोकप्रियता साबित करने वाले एकमात्र राजनेता हुए। राजनीति में जातिवाद के मिथक को तोड़ते हुए जाट बाहुल्य क्षेत्र से स्वतन्त्र प्रत्याशी के रूप विजय प्राप्त करने वाले एकमात्र जननेता थे। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र भी उनसे काफी प्रभवित हुए और उन्हें कोट वाले नेताजी कह कर संबोधित करते थे।