Thar पोस्ट, न्यूज़। देश मे किसानों के आंदोलन प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। 13 फरवरी को दिल्ली कूच का नारा देने वाले किसान संगठनों के आह्वान के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से किसानों के दिल्ली पहुंचने का अनुमान है। सुरक्षा इंतजामों के साथ ही दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रभावित जगहों से लोगों को नहीं गुजरने की सलाह दी है।गाजियाबाद से गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने वाले लोगों को महाराजपुर बॉर्डर या अप्सरा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करना होगा। इसके बाद वे अक्षरधाम, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड, मदर डेयरी रोड, चौधरी चरण सिंह मार्ग होते हुए आगे की तरफ जा सकते हैं। वही दिल्ली में सिंघु बॉर्डर के साथ ही गाजीपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर और कालिंदी कुंज-डीएनडी-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।