ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20240123 104646 ब्रिटेन में चूहों का उत्पात, जनसंख्या 25 करोड़ पार Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। ब्रिटेन साफ सुथरे देशों में से एक माना जाता है। लेकिन ब्रिटेन अपने देश में गंदगी से परेशान है। इस कारण यहां बड़ी संख्या में चूहों की संख्या बढ़ गई है। ये चूहे भी आम चूहों की तरह नहीं, बल्कि इनका साइज भी बड़ा होता है। अचानक चूहों की संख्या में आई बढ़ोतरी से अंग्रेज भी परेशान हैं। चूहों की संख्या 25 करोड़ हो गई है, जो यहां के लोगों की संख्या से भी बहुत ज्यादा है। अचानक आई चूहों की नई लहर ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है। चूहों की अचानक से बढ़ी इस संख्या के बीच डस्टबिन के कलेक्शन में देरी को कारण माना जा रहा है। साफ-सफाई न होना इन चूहों को बढ़ा रहा है। ये चूहे अब ब्रिटेन के घरों पर हमला कर रहे हैं। ब्रिटिश पेस्ट कंट्रोल एसोसिएशन (BPCA) का कहना है कि पिछले 90 दिनों में इस समस्याओं से निपटने के लिए मदद मांगने वाले लोगों की संख्या 115 फीसदी बढ़ी ब्रिटेन में लगभग 25 करोड़ चूहे रहते हैं, जो यूके की 6.75 करोड़ की आबादी से भी ज्यादा है। सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि अब चूहे ठंड के कारण घरों के अंदर घुसने लगे हैं।मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक BPCA की तकनीकी प्रबंधक नताली बुंगे ने कहा, ‘सर्दियों के दौरान इनके दिखने में वृद्धि होती है। लेकिन लोगों को लंबे समय से चले आ रहे इस मुद्दे के कारण आगे संक्रमण का सामना करना पड़ सकता है।’ ‘सर्दियों की अवधि के दौरान चूहों के संक्रमण में वृद्धि देखना आम बात है, क्योंकि चूहे खाने की चीजों तक पहुंचने के साथ गर्म और सूखी जगहों पर आश्रय भी खोजते हैं। त्योहारी सीजन के दौरान डस्टबिन को इकट्ठा न करना भी कारण हो सकता है।’डस्टबिन जब पूरी तरह भर जाते हैं तो लोग अपना कचरा उसके साइड में रख देते हैं। यह कीड़ों और चूहों के लिए किसी दावत जैसा है। लंदन में क्लीनिकल पेस्ट कंट्रोल के पेस्ट कंट्रोलर पॉल बेट्स ने कहा, ‘चूहों को लेकर कॉल 2022 में 2021 की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा, पिछले साल यह तीन फीसदी ज्यादा था। लेकिन दिसंबर से ही 235 फोन कॉल मिल चुके हैं। यह सामान्य की तुलना में बहुत ज्यादा हैं।’


Share This News