ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20231123 090506 82 मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का निधन Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

IMG 20231223 213456 मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का निधन Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Amrita pritam and imroz

Thar पोस्ट। मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम के पार्टनर और मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का 97 साल की उम्र में अपने मुंबई के घर में निधन हो गया। इमरोज कुछ समय से उम्र संबंधी परेशानियों से गुजर रहे थे। इमरोज को इंद्रजीत सिंह के नाम से भी जाना जाता था। इमरोज को एक महीने पहले भी उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेखिका और कवयित्री अमृता प्रीतम के साथ अपने रिश्तों को लेकर इमरोज चर्चा में बने रहते थे। इमरोज के निधन से उनके चाहने वालों को जबरदस्त झटका लगा है। इमरोज और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी तो सभी जानते हैं। हालांकि, दोनों ने कभी शादी नहीं की थी, लेकिन 40 साल तक एक-दूसरे के साथ ही रहते थे। इमरोज ने जगजीत सिंह की ‘बिरहा दा सुल्तान’ और ‘बीबी नूरन की’,  ‘कुली रह विच’ सहित कई प्रसिद्ध एलपी के कवर डिजाइन किए थे। साल 2005 में अमृता का निधन हो गया था।


Share This News