ताजा खबरे
IMG 20200704 172404 scaled रोशनी के पर्व पर दूसरों के जीवन में भी लाएं रोशनी, निभाएं जिम्मेदारी -मेहता Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने दीपावली के अवसर पर समस्त जिलावासियों से आतिशबाजी ना करने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना की गंभीर महामारी से जूझ रहा है। कोरोना वायरस श्वसन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करता है।
दीपावली रोशनी का पर्व है, प्रतिवर्ष इस दिन लोग रोशनी के साथ-साथ पटाखे चलाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं । लेकिन आतिशबाजी से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी फैलाता है जिसका बुजुर्गों और पर्यावरण पर विपरीत असर होता है। मेहता ने कहा कि इस वर्ष गंभीर महामारी को देखते हुए हमें अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने भी आमजन के हित में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। मेहता ने कहा कि आइए हम सब मिलकर रोशनी का त्योंहार दीपावली मनाएं और नियमों की अनुपालना कर दूसरों के जीवन में भी खुशी की रोशनी लाएं।


Share This News