Thar पोस्ट, न्यूज। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा आयोजित 10वी कूडो राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप तथा 4थी राजस्थान स्टेट ओपन कूडो एम एम ए चैंपियनशिप 2023 में 69 गोल्ड मेडल सहित 132 मेडल जीतकर बीकानेर टीम ने द्वितीय रनर अप ट्रॉफी हासिल की।
कूडो एसोसिशन ऑफ बीकानेर की सचिव सेंसेई सोनिका सैन (ब्लैक बेल्ट जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि सब जूनियर, जूनियर, कैडेट्स, सीनियर वर्गो में 200 कैटेगरी में 74 कूडोकाजो ने 10वी ऑफिशियल कूडो स्टेट चैंपियनशिप में टेक्निकल डायरेक्टर रेंशी प्रीतम सैन के नेतृत्व में 31 गोल्ड, 20 सिल्वर तथा 9 ब्रॉन्ज कुल 60 मेडल तथा 4थी राजस्थान स्टेट ओपन कूडो एम एम ए चैंपियनशिप में 38 गोल्ड, 26 सिल्वर तथा 8 ब्रॉन्ज कुल 72 मेडल दोनों टूर्नामेंट्स में 132 मैडल जीतकर बीकानेर टीम ने द्वितीय रनर अप ट्रॉफी हासिल की ऑवर ऑल तीसरे स्थान पर रही।
कूडो राजस्थान के सचिव रेंशी प्रीतम सैन ने बताया कि ऑर्बिट रिजॉर्ट उदयपुर में इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और चैंपियनशिप में 500 से अधिक कूडोकाजो ने विभिन्न भार व वर्गो में भाग लिया सभी विजेता खिलाड़ी 22 नवम्बर से सूरत गुजरात में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने ।
चैंपियनशिप का उदघाटन हांशी मेहुल वोरा व शिहान राजकुमार मेनारिया के द्वारा किया गया। कूडो इंडिया के अध्यक्ष हांसी मेहुल वोरा के निदर्शन में शिहान जैस्मिन मकवाना व प्रियंक राणा ने कूडो मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण दिया।
चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष हांसी मेहुल वोरा, शिहान जैस्मिन मकवाना, शिहान राजकुमार मेनरिया ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । बीकानेर टीम की कैडेट अंकिता मारू को बेस्ट फाईटर के रूप मे सम्मानित किया, सेंसेई सोनिका सैन, सेंसेई विजय सिंह चौहान, सेंसेई ब्रह्मप्रकाश सर्वटे, सेंसेई अंजली व्यास, सेंपाई योगेश्वर बारसा, सेंपाई पार्थ व्यास, सेम्पाई रोहित भाटी ने रैफरी की भूमिका निभाई।
बीकानेर कूडो टीम के बीकानेर आगमन पर स्थानीय कूडोकाजो व परिवारजनों ने विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया।
कूडो बीकानेर के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार बिश्नोई (आई पी एस), गजेन्द्र सिंह राठौड़ (व. उपाध्यक्ष), नगेंद्र सिंह शेखावत (उपाध्यक्ष) श्रीभगवान मारू (विधि सलाहकार) दिव्या डुमरज्योतिप्रकाश रंगा, सुषमा राय, नदीम हुसैन ने बीकानेर टीम की सफलता पर बधाई दी।