Thar पोस्ट, पोकरण। यहाँ प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे है। पश्चिम राजस्थान के कुम्भ कहे जाने वाले लोकदेवता बाबा रामदेव का भादवा मेला रविवार से विधिवत रूप से रुणीचा धाम रामदेवरा में शुरू हुआ। रामदेवरा में 639 वें मेले का आगाज रविवार को विशेष पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। राजस्थान और अन्य राज्यों से कई पैदल संघ रामदेवरा पहुंच रहे हैं। बीकानेर से रामदेवरा के बीच मार्ग पर भक्तों का रेला है।
रामदेवरा में मेला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है। शनिवार सुबह से रात तक मेला अधिकारी और पोकरण उपखंड अधिकारी गोपाल सिंह रामदेवरा में व्यवस्थाओं को ठीक करवाने में जुटे रहे। यहां अत्यधिक भीड़ है। जन सैलाब है। भगदड़ नहीं मचे, इसके लिए जतन करते हुए मेला अधिकारी नज़र आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर नज़र आ रहा है। रामदेवरा में जगह-जगह पुलिस जाब्ता सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट में जुटा है। मेला परिसर के अन्दर पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं पुलिस का जाब्ता तीन शिफ्टों में लगाया गया है। जिसमें 1500 से 2000 पुलिस विभाग के कर्मचारी और अधिकारी तैनात किये गए हैं। रामसर तालाब पर SDRF की तैनाती की गई है। लोकदेवता बाबा रामदेव के हर रोज एक लाख भक्त दर्शन कर रहे हैं। तो वहीं ये आंकड़ा रविवार को दो गुना से भी अधिक रहेगा। मेले के कारण रामदेवरा और पोकरण के होटलों में भीड़ नज़र आ रही है, तो वहीं रामदेवरा में ठहरने के लिए सभी होटल और धर्मशालाएं वर्तमान में यात्रियों से लबालब हैं।