ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230915 094052 इस साल एक ही माह में लगेंगे दो ग्रहण, भारत होगा नींद में, एक ग्रहण का रहेगा असर Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। इस साल एक ही महीने में दो ग्रहण लगेंगे। ऐसा संयोग वर्षों में एक बार होता है जब सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण एक ही महीने में लगना हो। साल के अक्टूबर 2023 माह में ऐसे ही अद्भुत संयोग है. इस महीने में साल का अंतिम सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लगने जा रहा हैं. ऐसे में एक का सूतक मान्य होगा और एक का नहीं। सूर्य ग्रहण के दिन अमावस्या भी पड़ने वाला है. विज्ञान किसी भी ग्रहण को एक खगोलीय घटना मानता है, लेकिन हिन्दु ज्योतिष शास्त्र में इसे एक अशुभ घटना माना जाता है. धार्मिक मान्यताएं हैं कि ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energies) बढ़ने लगती हैं. दोनों ग्रहणों की सही तिथियां ये हैं.पितृपक्ष के अंतिम दिन साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस दिन अमावस्या की तिथि भी है. 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा. ये ग्रहण मुख्य रूप से अमेरिका में नजर आएगा. भारतीय समयानुसार, सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को रात 8:34 बजे शुरू होकर मध्यरात्रि 2:25 बजे खत्म होगा. क्योंकि ये भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए इसका सूतक काल यहां मान्य नहीं होगी।

अंतिम चंद्र ग्रहण इस दिन

वर्ष 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण से ठीक 15 दिन बाद लगेगा. चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर रात 1:06 बजे शुरू होगा और सुबह 2:22 बजे खत्म हो जाएगा. भारत में ग्रहण की अवधि 1 घंटा 16 मिनट की होगी. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल मान्य होगा. ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक काल में पूजा-पाठ करने की मानाही होती है. इस दौरान देवी-देवताओं की मूर्ति को छूना भी मना होता हैं. ऐसे में घर पर रहने का प्रयास करें और भगवान की आराधना करें. ग्रहण काल के समय में किसी भी शुभ कार्य से परहेज करें.

साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन 5 मई 2023 को लगा था. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया था. भारत के अलावा यह चंद्र ग्रहण नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी देखा जाएगा।


Share This News