Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बीकानेर कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति का विभाजन कर कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति का गठन किया गया है।
सहकारिता विभाग के अतिरक्ति रजिस्ट्रार भूपेन्द्र सिंह ज्याणी ने बताया कि कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति में 63 नए व 652 पुराने सदस्यों सहित कुल 715 सदस्यों हैं, जिनकी कुल हिस्सा राशि 700743 रुपए है। कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के गठन से क्षेत्र के काश्तकारों को खाद-बीज, उर्वरक तथा एम.एस.पी. पर फसल बेचान की सुविधाएं अपने नजदीक ही उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही सहकारिता आंदोलन को ओर सुदृढ़ता मिलेगी व राज्य सरकार की भावनाओं के अनुरूप सहकारिता विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि नवगठित कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति की कार्यकारिणी में हरिसिंह सांखला को अध्यक्ष, सुन्दरलाल राठी को उपाध्यक्ष तथा मेघराज बिस्सा (अध्यक्ष जीएसएस, हदां), तेजमाल सिंह भाटी (अध्यक्ष जीएसएस, गुडा), भीखसिंह (अध्यक्ष जीएसएस, भेलू), महेन्द्र सिंह, चन्द्रप्रकाश बिश्नोई, कानी देवी, चंदा देवी को सर्व सहमति से संचालक सदस्य मनोनीत किया गया।