Thar पोस्ट, न्यूज। पर्यटन विभाग का संवाद कार्यक्रम आयोजित। प्रदेश के चहुंमुखी विकास, प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है।अभियान के संबंध में पर्यटन क्षेत्र से संबंधित होटल संचालकों, प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, टूरिस्ट गाइड प्रतिनिधियों, युवाओं, ऑटो टैक्सी यूनियन प्रतिनिधियों एवं धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों से परामर्श एवं सुझाव के लिए पर्यटक स्वागत केन्द्र में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान संभाग में पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में विचार विमर्श किया गया और प्रतिभागियों द्वारा सुझाव प्राप्त किए गए। उपनिदेशक (पर्यटन) अनिल राठौड़ ने स्टेकहोल्डर्स को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संवाद के दौरान प्राप्त सुझाव विभाग को भेजे जाएंगे। विभाग स्तर पर इन सुझावों का समावेश विभाग के विजन डॉक्यूमेंट में किया जाएगा।
इस दौरान सहायक निदेशक पुष्पेंद्र प्रताप, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी योगेश, विजय सिंह थैलासर, अर्जुन सिंह, वासुदेव, ऑटो यूनियन के हेमंत किराडू, एनआरसीसी के राकेश सावल, ग्रामीण पर्यटन से जुड़े विजय सिंह मालू, तेजवीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, गौरी शंकर, पुरातत्व विभाग के शंकर हर्ष, मनोहर लाल, वाइल्डलाइफ पर्यटन से जुड़े जितेंद्र सोलंकी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।