Thar पोस्ट। कहीं बेमिसाल किले हवेलियां है तो कहीं रेत के मन मोह लेने वाले धोरे। बीकानेर में एक से बढ़कर एक शूटिंग लोकेशन्स है। और यहां के लोकेशन्स ना केवल देशी विदेशी पर्यटकों का बल्कि नामचीन फिल्मकारों का भी मन मोह लेते है। अनेक सुपरहिट हिंदी फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग बीकानेर में हो चुकी है। यहां जूनागढ़, गजनेर, लालगढ़, लक्ष्मी निवास, सागर के अलावा देवीकुंड सागर, करणीसर, उदयरामसर, रायसर में बेहतरीन लोकेशन्स है। बीकानेर में नामचीन अदाकार व अदाकारा शूटिंग कर चुके है। जिनमें महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा धर्मेंद्र, हेमामालिनी, संध्या, राखी, विनोद खन्ना, सुनील दत्त, संजय दत्त, ऋषि कपूर, सन्नी देओल, बॉबी देओल, प्रीति जिंटा, सुनील शेट्टी, डैनी, शक्ति कपूर, प्रेम चौपड़ा, राजेश खन्ना, टीना मुनीम, ईशा देओल, पद्मिनी कोल्हापुरे, रवीना टंडन, सलमान खान, कंगना रणौत, अजय देवगन, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, अक्षय खन्ना, डीनो मारियो, मिनिषा लाम्बा, कोएना मित्रा सहित अनेक दिग्गज कलाकार शामिल है। वही अनेक नामचीन फ़िल्मकार यहां कई बार शूटिंग के लिए आ चुके है इनमे जे पी दत्ता, अनिल शर्मा आदि शामिल है। जे पी दत्ता ने बीकानेर के पूगल में बॉर्डर फ़िल्म का निर्माण किया। जबकि जूनागढ़ व अन्य महलों होटलों में क्षत्रिय की शूटिंग की। बीकानेर में अब्बास मस्तान ने सोल्जर का निर्माण किया। अनिल शर्मा कई बार शूटिंग के लिए आये। उनकी ग़दर एक प्रेम कथा, वीर, अब वतन तुम्हारे हवाले साथियों शामिल है। बीकानेर में अनेक गानों की भी शूटिंग की गई। इनमे जूनागढ़ में -कुछ ऐसे बंधन होते है” के अलावा इस,” रेशमी पायजेब की झंकार’ सहित अनेक गाने है। अजय देवगन पर लक्ष्मी निवास में फिल्माया गाना मेरे रश्के सुपरहिट हुआ। बीकानेर में जिन लोकप्रिय फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है उनमें सेहरा, लैला मजनूं, बॉर्डर, ग़दर एक प्रेम कथा, वीर, क्षत्रिय, पापी पेट का सवाल, अनामिका, सौतन नई, सोल्जर, बादशाहों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, एकलव्य सहित अनेक फिल्में शामिल है। ** जितेंद्र व्यास