ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 11 मन का भाव सच्चा-तो हर काम अच्छा Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर के आदि गणेश भक्त मंडल के तत्वाधान में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन की कथा का वाचन आचार्य पंडित सुनील व्यास ने किया ।
व्यास ने कथा में कहा कि मनुष्य के शरीर में ही सम्पूर्ण ब्रह्मांड हे बस देखने की जरूरत ही क्योंकि अपने अंदर बैठे परमात्मा के दर्शन करने की लालसा ही मुक्ति की ओर ले जाती है
महाभारत के प्रसंग में सुनाया की प्रत्येक व्यक्ति को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए जो व्यक्ति वाणी पर विजय प्राप्त कर लेता है बड़े से बड़ा युद्ध भी जीत सकता है।
कपिल आख्यान में व्यास ने योग के द्वारा परमात्मा प्राप्ति का साधन उत्तम बताया ओर कहा की हमेशा योग करना चाहिए जिससे जीवन की यात्रा सुलभ हो ।
व्यास ने वाचन करते हुवे कहा कि हर बच्चे को स्कूल और घर में गीता रामायण भागवत का ज्ञान देना चाहिए जिससे बच्चो का भविष्य उज्वल बन सकता है ।
पूजा विधान पंडित दीपक ने करवाया और राम सा व्यास मनोज बिस्सा बाबू व्यास ने सभी को अपने भजनों से मंत्र मुग्ध किया ।
कल शिव चरित्र ध्रुव चरित्र और नृशिंह अवतार की कथा होगी ।


Share This News