ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20230527 154542 87 जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में सम्पन हुई । जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन समारोह मिंडा महाराज इंडोर स्टेडियम में रखा गया। समापन समारोह के मुख्या अतिथि बीकानेर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एस्सोसिएशन के अध्यक्ष मिश्री बाबू , योगेंद्र मारु तथा शिव रतन छंगाणी रहे । प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे पुरुष वर्ग में वंश शर्मा विजेता तथा मुकुंद व्यास उपविजेता रहे महिला वर्ग में पूनम स्वामी विजेता व काव्या स्वामी उपविजेता रही 19 वर्षीय छात्र में वंश शर्मा विजेता तथा जागृत बिन्नानी उपविजेता रहे 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में पूनम स्वामी विजेता व काव्या स्वामी उपविजेता रही 17 वर्ष छात्र वर्ग में अमन खान विजेता व वेदांत शर्मा उपविजेता रहे 17 वर्ष छात्रा वर्ग में साक्षी विजेता व दीपिका उपविजेता रही। 15 वर्ष छात्र वर्ग में रितेश तथा गौरव विजेता उपविजेता रहे । बालिका वर्ग में कृतिज्ञा विजेता तथा प्रिया गाट उपविजेता रही । 13 वर्ष छात्र वर्ग में तनिष्क विजेता तथा मानवेन्द्र उपविजेता रहे । वहीं बालिका वर्ग में प्रिया गाट विजेता तथा आद्या उपविजेता रही । 11 वर्ष छात्र वर्ग में मानवेन्द्र विजेता तथा स्कन्दा उपविजेता रहे । समारोह में प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता रहे खिलाड़ियो को परितोषीक वितरण किया गया तथा आगामी स्टेट प्रतियोगिता में इन् सभी का चयन किया गया ।


Share This News