शहर के अन्दरूनी हिस्से में स्थित मुरलीधर व्यास कालोनी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में तुरंत राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार कोु अनुपमा मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया गया है । अनुपमा मेडिकल स्टोर के संचालक फार्मासिस्ट प्रशांत पुरोहित ने बताया कि राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सामने प्रारंभ किए गए अनुपमा मेडिकल स्टोर में समस्त प्रकार की दवाइयां उपलब्ध होगी तथा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जरुरतमंद को घर पर सुविधा दी जाएगी । पुरोहित ने बताया कि गरीब लोगों को दवाइयों के दामों में छूट का प्रावधान भी रखा गया है । पुरोहित ने बताया कि अनुपमा मेडिकल स्टोर का उदघाटन शनिवार को प्रातः श्रीमती अनुपमा पुरोहित ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित थे ।