Thar पोस्ट, न्यूज। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कुजटी में कच्चे जोहड़ खुदाई कार्य के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता के कारण ग्राम विकास अधिकारी और जेटीए के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी तथा मेट को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देशित किया है।
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को यहां निरीक्षण किया। इस दौरान यहां मापझोख, उपस्थिति सहित अन्य अनियमितताएं पाई गई। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होने जेटीए राजन शर्मा और ग्राम विकास अधिकारी सुरेश दान चरण के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं मेट सुखी को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए निर्देशित किया।