ताजा खबरे
IMG 20230717 WA0399 कलश यात्रा: भजन कीर्तन नृत्य केसरिया साड़ी पहन सम्मिलित हुई महिलाएं Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में आज कलश यात्रा बी.एस.एफ़ स्थित दुर्गा मंदिर से सेक्टर 4 स्थित कथा स्थल शिव मंदिर तक धूमधाम से मंगल गीत एवं राधे राधे राधे कृष्णा भजनों के साथ नाचते गाते निकली गई। जिसमे मीरा शाखा की अध्यक्ष ऋतु मित्तल ललिता कालरा हेमा सिंह सरोज चाडंक सुनीता चावला रेखा गाँधी रतन गुप्ता चंद्र प्रभा वीणा जोशी आदि सदस्यों कि साथ साथ कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जोशी मनमोहन व्यास जी व उनके सहयोगी मंडली सदस्य, विजय कपूर परिवार ,व्यास कॉलोनी निवासी बड़ी संख्या मैं महिला एवम् पुरुषों ने सहभागिता निभाई।

सभी महिलाओं ने केसरिया साड़ी व शुभ पीलिये ओढ़े हुए थी रास्ते मैं कलश यात्रा का जगह जगह हाथ जोड़कर वि कुछ तो पूरा दण्डवत होकर प्रणाम कर रहे थे । आचार्य जोशी जी ने भागवद कि कथा के बारे मैं बताया व ऋतु मित्तल जी ने सनातन धर्म व कोविड के बाद लोगो के नज़रिए कि बारे मैं अपने विचार रखे । कथा कल से नियमित 4-7 बजे से शिवमंदिर मैं होगी सभी इसका पान करे क्यूकी कलियुग मे कहावत है की कलयुग केवल नाम अधारा इसलिए प्रभु का नाम जाप करना चाहिए।


Share This News