ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230624 WA0370 <em>लंदन में आयोजित होगा जीमण 2023</em><br /><em>मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे डॉ.सी.पी.जोशी</em> Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ यूके करेगा मेजबानीThar पोस्ट न्यूज बीकानेर/ लंदन, राजस्थानी खानपान, परंपराओं और व्यंजनों की वैश्विक पहचान के उद्देश्य से राजस्थान एसोसिएशन ऑफ यूके की ओर से 25 जून को लंदन के सतविस पाटीदार सेंटर (Wembley) में जीमण 2023 का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
संस्था के संस्थापक कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि जीमण-2023 विशेष अतिथि के रूप में नारी शक्ति पुरस्कार -2018 से सम्मानित डॉ. रुमा देवी सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थानी डायस्पोरा ब्रिटेन में जीमण कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की जीवंत संस्कृति और विरासत को संजोता है. जीमण 2023 में भी राजस्थान की संस्कृति, फैशन, खानपान, परंपराओं और इतिहास की झलक देखने को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन राजस्थान डायस्पोरा का स्थानीय लोगों के बीच नए संपर्कों के अवसर भी प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि लन्दन पहुंचने पर डॉ. सी.पी. जोशी एवं श्रीमती रूमा देवी का राजस्थान एसोसियेशन द्वारा हीथ्रो एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की प्रवक्ता पुष्पा सिहाग ने बताया कि जीमण-उत्सव” ब्रिटेन में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने वाला आयोजन है। वर्ष 2016 में जीमण पहली बार आयोजित हुआ ।
सयोजक दिलीप पुंगलिया ने बताया कि इस उत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी यहां रहने वाले राजस्थानी कुनबों (परिवारों) द्वारा उठाई जाती है। जीमण में यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम, मैनचेस्टर, ऑक्सफोर्ड, चेम्सफोर्ड, कोलचेस्टर, मिल्टन किन्स वेल्स समेत पूरे ब्रिटेन से राजस्थानी शामिल होंगे।


Share This News