ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20230614 WA0149 बीकानेर : स्कूली खेलों में वंश शर्मा का सुयश Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। वंश शर्मा ने नेशनल विद्यालय खेलों में राजस्थान को दिलाया कांस्य पदक।बीकानेर की संवित विद्यालय के छात्र वंश शर्मा ने ग्वालियर में आयोजित 66 वी नेशनल विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम को कांस्य पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर मंगलवार को वंश शर्मा के बीकानेर लौटने पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नारायण दास पुरोहित जो कि वंश के कोच भी हैं की अगुआई में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर संवित विद्यालय के डायरेक्टर अभय सिंह टाक , नगेंद्र नारायण किराडू , संजय मिश्रा ,जगदीश सिंह चौधरी ,विकास शर्मा ,राहुल शर्मा , विजय सिंह भाटी, कमलेश धत्तरवाल , राकेश यादव वंश के (सह कोच एवं मेंटर उत्कर्ष किराडू ), मानेसर व्यास , राधिका पुरोहित इत्यादि गण मान्य जन एवं वंश के साथी खिलाड़ी शैलेश , मुकुंद,हर्षित , तन्मय , मितेश , पुष्पेश , तरुण , राजन , प्रांशी , चंचल , प्रांजल एवं टप्पू इत्यादि मौजूद थे। राजस्थान टीम के साथ सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के गोविंद पुरोहित कोच की भूमिका में गए थे।


Share This News