ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20230604 WA0240 केपीएल में आज खींदासर, बज्जू व गोडु ने जीते मैच Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज श्री कोलायत बीकानेर। कस्बे में एडवोकेट हुकमा राम मेघवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को तीन मैच खेले गए ।मोहन लाल ढाल ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत ट्रस्ट सरक्षक तेजा राम मेघवाल और त्रिलोक सेवा समिती के संत भुरदास महाराज श्री ने हुकमा राम मेघवाल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए। प्रतियोगिता का पहला मैच कोलासार वर्सेज खिंदासर के मध्य हुआ , जिसमें खिंदासर टीम 5 रन से विजय रही । एवं मैन ऑफ द मैच देवाराम रहे । प्रथम मैच का उद्घाटन जेठमल माली पुर्व सरपंच कोलायत और ट्रस्ट सचिव गोवर्घन राम मेघवाल , बिरजु उपाध्याय प्यारे मेघासर ने की । इस मैच के दौरान एंपायरिग आदित्य छाबड़ा और संदीप भुपेश ने की । एवं कमेंटी बिरजू उपाध्याय प्यारे मेघासर , कवि मदन दान दासौडी ने की !

दूसरा मैच सियाणा री पलटन वर्सेस बज्जु का हुआ ! जिसमें बज्जु टीम 6 विकेट से विजय रही ! जिसमें मैंन आफ दा मैच गोपाल ज्याणी रहे ! दूसरी पारी का मैच का उद्घाटन जितेंद्र जाजड़ा मंडल अध्यक्ष बज्जू, इन्द्र राव , जेठमल नाहटा , आदि ने किया ! तीसरी पारी का मैच कोलायत डबल वर्सेज गोडु का हुआ ! जिसमें गोडु टीम विजय रही ! और इस पारी के मैच का उद्घाटन संत भुरदास महाराज , अर्जुन कड़वासरा ने किया।इस दौरान ट्रस्ट संरक्षक तेजा राम मेघवाल , ट्रस्ट अध्यक्ष देवकी मेघवाल मोहन लाल ढाल महामंत्री , गोरधन राम मेघवाल, छगना राम मेघवाल, सुंदर लाल काटियां, धर्म वीर गिरी , हरि राम धायल , भवानी पाईवाल, मुरली सैंन, , इमरान पवार, अर्जुन कड़वासरा, सवाई सिंह राजपुरोहित, मघा गिरी , एडवोकेट भुरा राम मेघवाल, चोरुराम खाखुसर , अमित रामावत, सुनिल डुकिया, मनीष मेघवाल, जयराम ढाल, राजेन्द्र साध, भंवरलाल सियाणा, रामचंद्र आचार्य, मुलाराम सुम्बरा , करण , प्रेम, एडवोकेट ओमप्रकाश मेघवाल, राजुराम , रोहित सैनी आदि रहे।


Share This News