ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20230526 WA0205 मास्टर बच्ची क्लब समिति ने किया स्पोर्ट्स किट और फुटबॉल का वितरण Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। स्थानीय सूरदासानी बगेची में मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा खिलाड़ियों को किट और फुटबॉल वितरित की गई। समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया की कार्यक्रम में उपस्थित कैलाश खरखोदिया, नंदकिशो पुरोहित, शंकर लाल पुरोहित, विमल राय आचार्य, विजय शंकर हर्ष विनय हर्ष ,बुंदेला सिंह, महावीर शर्मा, आशुतोष रंगा, दुर्गा शंकर व्यास शिवकुमार शर्मा ,देवेंद्र कुमार, विनोद जागा, आशीष किराडू, दिनेश किराडू, विवेक ओझा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को क्लब की किट वितरित की गई एवं पूर्व खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल भी दी गई । समिति के विमल राय आचार्य एवं सुनील बांठिया ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कैलाश, नंदकिशोर, एवं विनय हर्ष ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें अनुशासित एवं नियमित तरीके से फुटबॉल खेलने की सलाह दी । पुरोहित में पुनः सबको समिति की तरफ से आभार प्रकट किया ।


Share This News