Thar पोस्ट, न्यूज। दी पायनियर्स एडवेंचर सोसाइटी और हिमालय परिवार के सदस्यों के दल ने गौमुख की पदयात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न कर कल रात गंगोत्री लौट आया व अगले पड़ाव केदारनाथ के लिए आगे बढ़ा । आर के शर्मा ने बताया कि 15 मई सोमवार को बीकानेर से रवाना होगा । डॉ सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में रवाना हुए 26 सदस्यीय 50 वर्ष से अधिक की उम्र के दल के 11 सदस्य गंगोत्री से गोमुख की कठिन यात्रा पर गये जिनमें डा. सुषमा बिस्सा, ओजस्वी बिस्सा, नरेश अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, विजय मारू, सुमन मारू ,सुरभि शर्मा, फूसाराम सोखल,भावना, मुहर सिंह वर्मा शामिल हैं । इससे पहले दल के सभी सदस्यों ने यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी की ।