ताजा खबरे
IMG 20230519 WA0065 राजस्थान का छोटा सा कस्बा बना दुनिया का खूबसूरत टाउन, कई फिल्मों की हो चुकी शूटिंग, इन शहरों में शुमार Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। विश्व के खूबसूरत शहरों को निहारने हम अन्य देशों का रुख करते है, लेकिन राजस्थान के एक कस्बे को दुनिया के सबसे सुदर शहरों में शामिल किया गया है। यह अनूठा कस्बा है मंडावा। खूबसूरत शहरों में झुंझुनूं का मंडावा शामिल हुआ है। विश्व में मिला मंडावा को 30वां स्थान और भारत मे पहला, विश्व के 50 शहरों की सूची में केवल मंडावा को स्थान, भारत का एकमात्र छोटा कस्बा, जिसे मिला यह स्थान।ट्रेवलर मैग्जीन ने मंडावा को विश्व में तीसवां स्थान देते हुए लिखा है कि मंडावा सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यह शहर कुछ अलग कहता है. इस छोटे से कस्बे में प्राचीन कि किले, हवेलियां व भित्ती चित्र पयर्टकों दूर से ही आकर्षित करते हैं। मंडावा में पीके सहित अन्य फिल्मों की शूटिंग हो चुकी। मैगजीन द्वारा सर्वे कर जारी की गई सूची में एक नंबर स्पेन के अलबरेशिन को मिला है. जिसकी आबादी महज 1016 है. जबकि 1000 आबादी वाले बैनरॉक थाईलैंड को दूसरा, 14653 आबादी वाले बैनॉस एक्वाडॉर को तीसरा, 5535 आबादी वाले बार हर्बर माइने को चौथा, 10374 आबादी वाले बऐई जापान को पांचवां8171 आबादी वाले ब्लैड स्लोवेनिया को छठा, 7366 आबादी वाले बोकास डेल टेरो पनासा को सातवां, 3196 आबादी वाले कार्मेल केलिफोर्निया को आठवां, 26231 आबादी वाले कोलोनिया डेल उरुग्वे को नौंवा तथा 357 की आबादी वाले कासल कोम्बे, इंग्लैण्ड को 10वां स्थान मिला है.उन्होंने एक जाली झरोखे वाले हवेली का खूबसूरत फोटो भी प्रकाशित किया है. आपको बता दें कि इस बार मंडावा में मार्च तक 5 हजार 393 पर्यटक आ चुके है. जिससे लगता है कि पूरे साल में मंडावा अब तक का रिकॉर्ड तोड़ेगा। पर्यटन, स्थापत्य कला और हेरिटेज होटलों में रुचि रखने वाले अलादीन निर्बाण का कहना है कि राजस्थान अपनी स्थापत्य विरासत व पर्यटन के लिहाज से धनी है। मंडावा को बूस्ट मिलेगा साथ ही अन्य शहरों में भी पर्यटन बढ़ेगा।

IMG 20230519 WA0067 राजस्थान का छोटा सा कस्बा बना दुनिया का खूबसूरत टाउन, कई फिल्मों की हो चुकी शूटिंग, इन शहरों में शुमार Bikaner Local News Portal पर्यटन

Share This News