Thar पोस्ट, न्यूज। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए इमरान खान को अंदर आते ही सुप्रीम कोर्ट के जज ने पहले कहा ‘हैप्पी टू सी यू’। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा बयान दिया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी गलत है। इसके तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए इमरान खान की गिरफ्तारी को रद्द कर दिया है।इसके बाद इमरान खान को फौरन रिहा करने के आदेश दिए। रिहा होने के बाद इमरान खान लाहौर जाएंगे। इमरान खान को कहा गया है कल वे हाईकोर्ट जाएं और हाईकोर्ट का जो भी फैसला हो उसे स्वीकार करें। रिहाई के बाद इमरान खान ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे कस्टडी में डंडे मारे गए। लाठियों से पीटा गया। ऐसा तो कोई क्रिमिनल के साथ भी नहीं करता। उधर, कोर्ट ने इमरान खान से कहा है कि वे बाहर जाकर हिंसा रुकवाएं।