ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 116 फायरिंग के आरोपी गिरफ्त में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में फायरिंग की वारदातों और गाड़ी जलाने की घटना में लिफ्त 6 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार गिरफ्तार किया। इनमें फायरिंग व आगजनी करने वाले चारों आरोपियों के अलावा हथियार उपलब्ध करवाने में सहयोग करने वाला व फिरौती के पैसे प्राप्त करने वाला बदमाश भी शामिल है।  

गंगाशहर थाने  में 20 अक्टूबर को 4ः03 बजे भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 307, 384, 386, 336, 435, 34  व आयुध अधिनियम 1959 (संशोधन 2019) की धारा 27 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर 2 महादेवजी मंदिर क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय ललित तंवर पुत्र चांदरतन तंवर, लालीबाई पार्क निवासी 20 वर्षीय भानुप्रताप पुत्र मंगल सिंह राजपूत, बारह गुवाड़ निवासी 22 वर्षीय योगेश पुरोहित उर्फ राजा बाबू पुत्र नवरतन व पारीक चौक निवासी 23 वर्षीय राहुल पारीक उर्फ आरजे पुत्र देवेंद्र पारीक ने मौके पर फायरिंग व आगजनी की घटना करने के लिए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।  इसके अतिरिक्त चौपड़ा कटला के पीछे रहने वाले 25 वर्षीय अक्षय उर्फ ईशु पुत्र राजकुमार खत्री को दबोचा गया है। अक्षय के खाते में ही फिरौती के पैसे आने की बात सामने आई थी‌। वहीं हथियार उपलब्ध करवाने में सहयोग करने वाले रानी बाज़ार निवासी 22 वर्षीय गजेन्द्र सिंह पुत्र मेघसिंह को पहले ही दबोच लिया गया था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र सुराणा ने फिरौती के पचास हजार रुपए अक्षय के खाते में जमा करवाए थे। इस खाते का एटीएम हरिओम रामावत अपने पास रखता है। मुख्य आरोपी हरिओम रामावत अभी तक फरार है जिसकी तलाशी में पुलिस टीम लगातार कर रही है। आरोपियों ने रामावत के कहने पर नरेंद्र सुराणा के घर पर पांच हवाई फायर किए थे। वहीं क्रेटा कार में आग लगाई थी। नरेंद्र सुराणा बीजेपी शहर महामंत्री मोहन सुराणा के भतीजा है। मामले में पुलिस के पास हरिओम द्वारा मांगी गई रंगदारी की सारी रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां स्वयं इस मामले में लगातार एक्टिव रहे हैं। एसपी के निर्देशन में एएसपी पवन मीणा, सीओ पवन भदौरिया, सीओ सुभाष शर्मा के सुपरविजन में गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व वाली टीम ने यह सफलता प्राप्त की है। 


Share This News