Thar पोस्ट। बदलते समय में होने वाले अपराध भी सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं । पुलिस के जाल में अपराधी लगातार फंस रहे है। लड़कियों को फ्लैट किराए पर देकर स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में उदयपुर के सीओ नगर पुलिस की टीम ने फ्लैट मालिक राजेन्द्र सोनी उर्फ राज सोनी को गिरफ्तार किया है।राजेन्द्र सोनी उर्फ राज सोनी 36 साल का है। जो मूल रूप से चित्तौड़गढ़ के बस्ती थाना इलाके लड्ढो का मोहल्ला का निवासी है और वर्तमान में नाथद्वारा के वर्धमान कॉप्लेक्स में रह रहा था। पीड़ित लड़कियों के पक्ष की ओर से पुलिस थाना प्रतापनगर पर रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें बताया गया कि बोहरा गणेश जी मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्प्लेक्स में स्थित फ्लैट नम्बर 401 को उन्होंने किराये पर लिया था। फ्लैट मालिक राजेन्द्र उर्फ राज सोनी ने फ्लैट में मरम्मत कराने के बहाने से कई हर जगह स्पाई कैमरे लगवा दिए।पीड़िता पक्ष की ओर से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया, इसके बाद आरोपी अपने फ्लैट में लगे इन्टरनेट राउटर के माध्यम से मोबाइल में ऑनलाइन उनके वीडियो देखा करता था। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सोमवार तक रिमांड पर लिया है।
अभियुक्त खुद कम्प्यूटर वर्क और सी.सी.टी.वी. कैमरे का बिजनेस भी करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक इस तरह के कितने वीडियो बनाए हैं और किस-किस को ब्लैकमेल किया है, क्योंकि उसका बिजनेस सीसीटीवी लगाने का है, तो क्या इस तरह लड़कियों या महिलाओं के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए उसने अन्य जगहों या कस्टमरों के यहां भी इस तरह के स्पाई कैमरों की फिटिंग की है, इसकी भी तहकीकात की जा रही है।