ताजा खबरे
लूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल कोपीबीएम अस्पताल में 15 व्हील चेयर भेंटबीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होलीपश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कार्मिकों को लगाई फटकार, गायों के लिए नहीं मिला चाराHeadlines news :खबरें देश दुनिया की
IMG 20201021 WA0033 स्ट्रीट वेंडर के पदाधिकारियों से साथ बैठक सम्पन्न Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर जिले को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए 31 अक्टूबर तक हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु नगर निगम बीकानेर में दीन दयाल अंत्योदय योजना के बीकानेर शहर के स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के पदाधिकारियों एवं आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
बैठक में आयुक्त शर्मा द्वारा यूनियन नेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया।  इसी के साथ नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत स्वयं मरज्ञक पहनना और आमजन और ग्राहकों को भी इस बारे में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।  स्ट्रीट वेंडिंग यूनियन के  पदाधिकारियों ने भी अभियान को पूर्ण सफल बनाने एवं बीकानेर को कोरोना बीमारी से मुक्त करवाने में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ ली ।
आयुक्त द्वारा योजना में स्ट्रीट वेंडिंग यूनियन के सहयोग से अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को ₹10000 का अनुदान दिलवाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया । आयुक्त ने कहा कि दीन दयाल अंत्योदय योजना कार्यक्रम एवं स्ट्रीट वेंडिंग यूनियन के सहयोग और जन जागरण के कारण ही इस योजना में बीकानेर संपूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर पाया है।
बैठक मंे  स्ट्रीट वेंडिंग यूनियन के मोइनुद्दीन, प्रदीप कुमार, मुरली सर्वटे, इनायत अली एवं दीन दयाल अंत्योदय योजना के ओमप्रकाश व्यास, नीलू भाटी ,अभिषेक भारद्वाज इत्यादि उपस्थित थे


Share This News