ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230428 102510 अमेरिकी राष्ट्रपति फिर फंसे, प्रेस वार्ता में लिखकर लाये सवालों के जवाब, कैमरे में हुए कैद Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। अमेरिकी राष्ट्रपति जोबिडेन का विवादों से सामना होता रहा है। वे अब एक नए विवाद में फंस गए है जो मीडिया से जुड़ा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक बाइडेन व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिर से हाथों में चीट शीट के साथ कैमरे में कैद हो गए। बिडेन के हाथ में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर के पहले से लिखे हुए सवालों के साथ देखा गया। जो कागज अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ में था उसमें लिखा था कि रिपोर्टर की ओर से क्या सवाल पूछे जाएंगे और बाइडेन को उनका क्या जवाब देना है। “सवाल 1” हाथ से लिखा हुआ दिख रहा और यह लिखा कि बाइडेन को उस रिपोर्टर का नाम कैसे बोलना है। अमेरिका के राष्ट्रपति के हाथ में मौजूद इस पेपर में लिखा दिख रहा है- “आप अपनी घरेलू प्राथमिकताओं को कैसे बढ़ा रहे हैं – जैसे कि गठबंधन आधारित विदेश नीति और सेमिकंडक्टर निर्माण?” इस अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उसी रिपोर्ट को पहले बुलाया गया था और उसका अंतिम नाम (सुब्रमण्यन) राष्ट्रपति द्वारा बोला गया था। उसने सवाल भी वही किया, “आपकी सर्वोच्च आर्थिक प्राथमिकता चीन के साथ प्रतिस्पर्धा में अमेरिकी घरेलू विनिर्माण का निर्माण करना है, लेकिन चीन में चिप निर्माण के विस्तार के खिलाफ आपके नियम दक्षिण कोरियाई कंपनियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जो बीजिंग पर बहुत अधिक निर्भर हैं। क्या आप चुनाव से पहले अपनी घरेलू राजनीति में मदद करने के लिए चीन के साथ प्रतिस्पर्धा में एक प्रमुख सहयोगी को नुकसान पहुंचा रहे हैं?” इस दौरान बाइडेन के हाथ में एक और कागज़ था जिसमें बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के नाम दिखाए गए थे ताकि आदेश दिया जा सके कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिप्पणी दी जाएगी। चीट शीट पर 26 अप्रैल, 2023 की तारीख थी। इस तरह की चीट शीट को लेकर बाइडेन का पहले भी कई बार विवादों से सामना हो चुका है।


Share This News