Thar पोस्ट, न्यूज। जोधपुर में एक विदेशी पर्यटक से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया। जोधपुर शहर के भीतरी इलाके में पचेटिया हिल क्षेत्र में एक कोरियन यूट्यूब पर के साथ एक युवक ने अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। कोरियन यूट्यूब पर जोधपुर घूमने पहुंची थी, जब शहर की खूबसूरती देखने पचेटिया हिल पहुंची तो वहां मौजूद युवक ने उनके साथ अश्लील हरकत का कर उन्हें शर्मसार किया।युवक इतने में ही पीछा नहीं छोड़ा। उस युवक ने युवती का पीछा करते-करते काफी देर तक उसके पीछे चला। घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से भाग गया। युवती ने बताया कि युवक से अपने आप को बड़ी मुश्किल से पीछा छुड़ाया। युवती आगे बढ़ गई तो वह मुस्कुराता हुआ उसके पीछे चलने लगा। युवती रुकी तो वह भी उसके साथ रुक गया। युवती अपनी इज्जत बचाते हुए तेज चलने लगी, तीन युवक ने पकड़ने के लिए पीछे दौड़ना शुरू कर दिया। युवती चिल्लाती हुई भागी तो युवक दूसरी गली में भाग गया।पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने तुरंत प्रभाव से सदर थाना अधिकारी दिनेश लखावत को निर्देश दिए, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान दीपक जालानी के रूप में हुई है। पुलिस जानकारी के अनुसार, दीपक मानसिक रोगी बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को दस्तयाब कर चुकी है और गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस इस युवक से पूछताछ में भी जुटी है।