TP न्यूज। बीकानेर में हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय से गांवों तक आमजन ने कोरोना एडवाइजरी की पालना का संकल्प लिया। जिले के कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों और काॅलेजों, दुकानों एवं घरों में भी शपथ के कार्यक्रम हुए। कलक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने कार्मिकों को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना, समय-समय पर हाथ धोना तथा आपसी दूरी रखने को आदत का हिस्सा बनाना होगा। प्रत्येक व्यक्ति खुद सतर्क रहे और दूसरों को भी सतर्क करे। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि आमजन सिर्फ शपथ नहीं लें, बल्कि इसे व्यवहार में भी उतारें, तभी कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकेगा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, सहायक कलक्टर बिंदु खत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार, तहसीलदार सुमन शर्मा, धर्मेन्द्र बोहरा तथा नवल सिंह सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
’गुरुवार को होगा धर्मगुरु समागम’अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ने बताया कि अभियान की श्रृंखला में गुरुवार को धर्मगुरु समागम का आयोजन होगा। इस दौरान धर्म गुरुओं द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक रहने की अपील की जाएगी। इसी श्रृंखला में 23 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान, 26 को स्काउट गाइड रैली और 27 को रंगोली के माध्यम से कोरोना एडवाइजरी की पालना का संदेश दिया जाएगा।
’स्टीकर का विमोचन, रथ किया रवाना’ कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन के तहत श्री बालाजी राजस्थान कैटर्स द्वारा तैयार जागरुकता रथ को अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) एएच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना तथा अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन प्रभारी श्रवण बिश्नोई ने बताया कि यह रथ दस दिनों तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता के प्रयास करेगा। इस दौरान स्टीकर का विमोचन भी किया गया।