Tp न्यूज। जिले में चल रहे ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट्स ने जागरुकता रैली निकाली। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कलक्ट्रेट परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बचाव ही उपचार है। इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना एडवाइजरी की पालना करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान का सकारात्मक असर दिखने को मिल रहा है। इसके और अधिक प्रभावी परिणाम आएं, इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। हमें मास्क लगाने के बाद ही घर से बाहर निकलने की आदत डालनी होगी। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इससे जन-जन जुड़ें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने कहा कि जिले में ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान 16 अक्टूबर से प्रारम्भ किया गया। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से जागरुकता के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।
अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर की पहल पर प्रारम्भ किए गए ई-संकल्प अभियान के तहत एक ही दिन में 35 हजार लोगों ने कोरोना एडवाइजरी की पालना का संकल्प लेते हुए ई-प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लिया है। उन्होंने बताया कि ूूूण््रपसंइपांदमतण्पद पर क्लिक कर जिला कलक्टर का हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है।
गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के रामनाथ आचार्य एवं किसन पुरोहित ने बताया कि रैली में एशिया कप साइक्लिंग के मेडल विजेता दिनेश तर्ड, देव किसन सारण और जेठाराम, राष्ट्रीय पदक विजेता भागीरथ एवं भवानी शंकर तथा खेलो इंडिया की रजत पदक विजेता मोनिका गाट सहित लगभग सौ साइक्लिस्ट भागीदार बने। गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के रामनाथ आचार्य एवं किसन पुरोहित ने बताया कि रैली में एशिया कप साइक्लिंग के मेडल विजेता दिनेश तर्ड, देव किसन सारण और जेठाराम, राष्ट्रीय पदक विजेता भागीरथ एवं भवानी शंकर तथा खेलो इंडिया की रजत पदक विजेता मोनिका गाट सहित लगभग सौ साइक्लिस्ट भागीदारी बने। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीनाा, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, तहसीलदार सुमन शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पचिसिया, अकादमी के दिलीप कस्वां, राजूराम तर्ड, बाबूलाल जाखड आदि मौजूद रहे। इस दौरान इंडिया रैडक्रॉस सोसायटी, बीकानेर द्वारा प्रत्येक साइक्लिस्ट को हाथ धोने के तीन-तीन साबुन वितरित किए गए।
बुधवार को लेंगे महासंकल्प
‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को महासंकल्प आयोजित होगा। जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक के समस्त कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों एवं महाविद्यालयों के अलावा घरों एवं दुकानों में आमजन एक साथ प्रातः 11ः15 बजे कोरोना एडवाइजरी की पालना का संकल्प लेंगे। मुख्य कार्यक्रम कलक्ट्रेट में होगा। मंगलवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई।