ताजा खबरे
12 10 29 img 20201019 wa00021067309102 723x1024 1 ताजमहल को लेकर आई यह खबर Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय, पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। विश्व का अजूबा ताजमहल अब फिर से सैलानियों का स्वागत कर रहा है। पर्यटकों की संख्या यहाँ धीरे धीरे बढ़ रही है। ताजनगरी में 6 से 8 नवंबर तक आंबेडकर विवि में ‘ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ 2020 आयोजित होगा।
तीन दिन।के समारोह में भारतीय समेत लगभग 7 देशों से अधिक देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं के एम आई संस्थान के संयुक्त बैनर तले जी. टिफ. 2020 फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष भी हो रहा है। उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी बनाने का एलान हुआ है और माहौल बनना शुरू हो गया, ताजनगरी में अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का मेला लगने वाला है। यह 6 से 8 नवंबर तक चलेगा। ‘ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ जो कि पिछले वर्ष काफ़ी चर्चाओं में रहा था, और शहर को देश विदेश की फिल्मों का लाइव प्रोजेक्शन दिखाया था, इस साल फिर से होने जा रहा है, फेस्टिवल के तहत शहर के लोगों को करीब 10 देशों की फिल्में को देखने का मौका मिलेगा। समारोह के तहत भारतीय समेत सात विदेशी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
फेस्टिवल के निदेशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निर्देशक सूरज तिवारी के मुताबिक अभी तक 7 देशों की फिल्मों का पंजीकरण हो चुका है। सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। जूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन दिन सभी चयनित प्रोजेक्टों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां मौजूद ज्यूरी सदस्य फिल्मों को अंक प्रदान करेंगे। इसी आधार पर निर्माता और निर्देशकों को पुरस्कार दिए जाएंगे। समारोह का सह आयोजक डा. आंबेडकर विवि का के. एम. आई. संस्थान है। इसके निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार समारोह के दौरान मास्टर्स टाक शो और फ़िल्मी कार्यशालाएं आकर्षण रहेंगी। नए फिल्मकार जाने-माने निर्माता, निर्देशकों और तकनीशियनों से सवाल-जवाव भी कर पाएंगे। फिल्मों का प्रदर्शन विवि के पालीवाल पार्क कैंपस के जुबली हाल में किया जाएगा।समारोह में दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और दादा साहब की पत्नी सरस्वती (जो भारतीय फिल्म जगत की पहली तकनीशियन थीं) को समर्पित एक अवॉर्ड पिछले वर्ष भी दिया गया था, और इस वर्ष भी दिया जाएगा । शुरूआत इसी समारोह से होगी। यह पुरस्कार सिनेमा में योगदान करने वाली महिला तकनीशियन को मिलेगा। समारोह में देश- विदेश के निर्माता, निर्देशक, प्रोडक्शन हाउस, लेखक, अभिनेता भी हिस्सा लेंगे। इन लोगों को आगरा और उसके आस पास में उपलब्ध शूटिंग की लोकेशन भी दिखाई जाएगी। जिससे भविष्य में वे यहां फिल्मों को शूट करने का विचार बनाएं। इस से शहर और प्रदेश को पहचान मिलेगी। फ़िल्म,पर्यटन आदि संबंधित उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।


Share This News