ताजा खबरे
IMG20201019155344 scaled नई एसओपी के अनुसार हो अधिकतम सैम्पलिंग-मेहता Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में आज कोविड 19 समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि नई एसओपी के अनुसार कोविड संदिग्धों की अधिकतम सैम्पलिंग हो। मेहता ने सुपरस्पेशिलिटी ब्लाॅक सहित कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई, उपचार, आॅक्सीजन सप्लाई सहित बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोविड मरीजों को उपचार के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना आए, कोविड 19 अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों को समुचित इलाज मिले, साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी किसी तरह की शिकायत ना आए यह सुनिश्चित किया जाए।
मेहता ने कहा कि आॅक्सीजन आपूर्ति को लेकर यदि कोई समस्या हो तो पहले से अवगत करवाएं इस पर कार्यवाहक प्रचार्य सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज डाॅ एल ए गौरी ने बताया कि आॅक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई है, स्टाॅक में कोई कमी नहीं है। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सभी आवश्यक दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
जिला कलक्टर ने होम आइसोलेट और क्वेन्टाइन किए गए कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य की भी नियमित जांच के निर्देश दिए। बैठक में सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आगामी त्योहरों के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश
जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर मंदिरों और बाजारों में भीड़-भाड़ की संभावना के चलते जिला पुलिस अधीक्षक को आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी निर्देशानुसार भीड़भाड़ वाले स्थानीय बाजारों, मंदिरों और अन्य स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाए, जिससे कानून व्यवस्था के संधारण के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम में भी मदद मिल सके। जिला मजिस्ट्रेट ने इन सभी क्षेत्रों में नो मास्क नो एंट्री की भी सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के करवाने के निर्देश भी दिए।

किसान क्रेडिट कार्ड से आधार लिंक 13 दिसंबर तक

भारतीय स्टेट बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए केसीसी खाते से आधार कार्ड को अनिवार्यतः लिंक करवाना होगा।
     अग्रणीय बैंक प्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि जिन केसीसी धारकों ने आधार कार्ड की प्रति बैंक शाखा में जमा नहीं करवाई है वे आधार कार्ड की प्रति 13 दिसम्बर तक बैंक शाखा में करवा सकते है। उन्होंने बताया कि जिन धारकों के पास आधार कार्ड की प्रति नहीं है वे आधार एनरोलमेंट की प्रति भी बैंक शाखा में जमा करवा सकते है।
शर्मा ने बताया कि जिन केसीसी धारकों द्वारा अपनी आधार कार्ड से संबंधित सूचना में किसी भी तरह का बदलाव किया उन्हें भी आधार की प्रति शाखा में जमा करवानी होगी। किसान क्रेडिट कार्ड खाते में आधार नंबर लिंक नहीं होने, आधार की सूचना पोर्टल से मैच नहीं होने तथा केसीसी खाते में पर्याप्त राशि न होने पर यदि किसान की फसल का बीमा नहीं होता है तो फसल का नुकसान होने की दशा में बीमा क्लेम हेतु बैंक जिम्मेवार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसल 2020 फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है।
अग्रणीय प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2020 के लिए फसल बीमा को स्वैच्छिक किया गया है। फसल बीमा कवर नहीं चाहने वाले ऋणी कृषक 8 दिसंबर तक फसल बीमा योजना से हटने हेतु बैंक की शाखा में घोषणा पत्र भरकर जमा करवा सकते है।


Share This News