ताजा खबरे
sameer khakhar 1678855751 नुक्कड़ नाटक के खोपड़ी किरदार का निधन Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले खोपड़ी किरदार का निधन हो गया। भारतीय टेलीविजन के शुरुआती दौर से लोगों का मनोरंजन करने वाले सितारे आज भी अपने किरदारों के नाम से मशहूर हैं। ऐसे ही दूरदर्शन के शो ‘नुक्कड़’ के खोपड़ी को कौन भूल सकता है। खोपड़ी का किरदार अदा करके घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता समीर कक्कड़ का निधन हो गया है। बीते कई दिनों से समीर के बीमार होने की खबर सामने आ रही थी। समीर को सांस की तकलीफ थी और वह अन्य कई मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे। मंगलवार दोपहर में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद समीर को बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 


Share This News