Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर । धर्मनगर द्वार बीकानेर निवासी सत्यनारायण शर्मा के सुपुत्र सीए रजनीश शर्मा सीए एसोसिएशन ठाणे के निर्विरोध चैयरमैन निर्वाचित किये गये हैं। सारस्वत महासभा राष्ट्रीय परिषद सलाहकार पुरुषोत्तम औझा ने बताया कि सीए रजनीश शर्मा कई वर्षों से महाराष्ट्र के ठाणे क्षेत्र में चार्टेड अकाउंट्स की प्रेक्टिस कर रहे हैं। श्री शर्मा को उनकी व्यवहार कुशलता और मिलनसारिता के कारण सभी सीए मेंबर्स द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिया गया।सीए रजनीश शर्मा के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बीकानेर विप्र समाज में खुशी की लहर दौड़ गई तथा श्री शर्मा को विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत, सारस्वत महासभा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल सारस्वा हेमेरां, आरएसएमएम कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष राकेश औझा, गौड़ सनाढ्य फाउंडेशन जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, श्री सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष भगवती प्रसाद गौड़ तथा सनाढ्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष किशनलाल पांडे द्वारा बधाईयां प्रेषित की गई।