ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20230219 205113 अमरीका में बीकानेर के करणी माताजी मंदिर को लेकर राजनीति ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। अमरीका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ही राजस्थान में बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता के मंदिर (सफेद चूहों का मंदिर) को लेकर सियासी महाभारत शुरू हो गया है। यह न्यूज वायरल हो रही है। भारतीय मूल की निक्की हेली ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए दावेदारी पेश की है। इस पर अमरीका की लेखिका और वकील एन. कोल्टर ने निक्की को लेकर नस्लभेदी टिप्पणी की है। कोल्टर ने एक पोडकास्ट में हेली से कहा, तुम वापस अपने देश भारत क्यों नहीं चली जाती हो। कोल्टर ने भारतीय परंपराओं पर भी आपत्तिजनक बयान दिए। उन्होंने कहा, गायों की पूजा कौन करता है? भारत में सब भूखे मर रहे हैं। वहां चूहों के मंदिर हैं। बीकानेर स्थित करणी माता का मंदिर दुनियाभर में सफेद चूहों के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर में हजारों चूहे रहते हैं। इन्हें काबा कहा जाता है। मंदिर में प्रतिदिन हजारों लोग मनौती मांगने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं। लेकिन यह बयान विवादों में आ गया है।


Share This News