ताजा खबरे
IMG 20201014 WA0169 रक्तदान अभियान जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज। फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन ऑर्गेनाइजेशन के सानिध्य में आज बीकानेर निवासी मनीष स्वामी ने नोखा तहसील के गाँव थावरिया निवासी मंजू देवी के लिए रक्तदान किया, जो रक्त की कमी की बीमारी से पीड़ित है, इसी क्रम में आज के दूसरे केस में रियाज खान ने रक्त बीकानेर निवासी अबरार अहमद के लिए दान किया, पेशेंट अबरार अहमद का पथरी के ऑपरेशन के चलते रक्त की जरूरत बताई गई थी। फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन ऑर्गेनाइजेशन कोरोना महामारी काल से लगातार बीकानेर के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर पी. बी. एम. हॉस्पिटल में जरूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान करवा रही है।फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के मेम्बर अब्दुल कदीर गौरी ने जानकारी देते हुए बताया की 4 माह पूर्व वजूद में आई फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन ऑर्गेनाइजेशन ने आज दिनांक 14-10-2020 तक 176 यूनिट रक्तदान एवं 9 SDP डोनर जरूरतमंद लोगों के लिए करवा चुकी है,

इसी क्रम में फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के सदस्य मोहम्मद अनीश उस्ता ने बताया कि पिछले माह 27 सितम्बर को हमारी ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से मानवता के आदर्श हजरत इमाम हुसैन ( र.अ.) की याद में ब्लड केम्प का भी आयोजन किया गया था जिसमे 102 रक्तदाताओ ने अपना कीमती रक्त दान कर इंसानियत की आवाज को बुलंद किया । हेल्पलाइन के संस्थापक रफ्तार खान ने बताया कि हमारी सहयोगी संस्था जमीयत उलेमा ए हिन्द भी कोरोना पर जीत हासिल कर नेगेटिव हुए व्यक्तियों को लगातार अपना प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करती रही है और आज तक कोरोना से जंग लड़ रहे 32 गम्भीर रोगियों को प्लाज्मा दिलवा चुकी है जिसका पंजीयन अभी भी जारी है!ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य सरंक्षक फरियाद नज़ीर खान, अबरार रोशन, बंटी गौरी, अब्दुल लतीफ़ उस्ता, अबरार कायमखानी, शमसाद खान, असलम नज़ीर खान, साबिर राव, शाहिद कायमखानी आदि ने बीकानेर के सभी युवाओ से जरूरतमंद लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की है


Share This News