Thar post न्यूज बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के अंतिम दिन रविवार को रायसर के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या हुई। इसकी शुरुआत पद्मश्री अनवर खान ने ‘धरती धोरा री’ गीत के साथ की तो वहां मौजूद पर्यटक झूम उठे। उन्होंने निंबूड़ा और यार मेरी सहित एक से एक बढ़कर एक बेहतर गीत प्रस्तुत किए। जोरदार ठंड के बावजूद देर शाम तक बड़ी संख्या में लोग यहां जमे रहे। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र जोशी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, यशपाल गहलोत सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मशहूर लोकगायिका उषा शर्मा ने गीत प्रस्तुत किए। इससे पहले जसनाथ संप्रदाय के कतरियासर धाम के महंत मोहन नाथ सिद्ध के सान्निध्य में धधकते अंगारों पर अग्नि नृत्य किया। दीपवाली के अवसर पर बारहगुवाड़ में होने वाले बन्नाटी खेल की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।