ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
IMG 20201011 WA0162 1 मास्क ही वर्तमान में वैक्सीन, पब्लिक पार्क में कार्यक्रम Bikaner Local News Portal जोधपुर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में कोरोना का कहर बढ़ गया है जबकि यहां मुंह पर मास्क लगाने का प्रतिशत 70 प्रतिशत से भी कम है।प्रेरणा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से रविवार सांय साढ़े पांच बजे से सात बजे के बीच पब्लिक पार्क तीन फाटक के पास कोरोना जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन कर मास्क वितरण का अभियान चलाया गया जिस दौरान यह भयावह परिस्थिति सामने आई।
प्रेरणा फाउंडेशन के सचिव महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की पब्लिक पार्क जूनागढ़ के सामने तीन फाटक पर उनकी टीम ने स्कॉउट गाईड के विद्यार्थियों के साथ मास्क अवेयरनेस का अभियान चलाया,इस दौरान 638 लोगों में से सिर्फ 213 लोग ही मास्क धारण किये हुए थे,शेष के या तो मास्क ही नहीं थे और थे भी तो सही तरीके से नहीं लगाए हुए थे।उन्होनें बताया कि ट्रस्ट की और से बिना मास्क लगाए सभी लोगों को इस हिदायत के साथ मास्क वितरण किये गए कि वे हमेशा मास्क का प्रयोग करेंगे।ट्रस्ट के संचालक सदस्य अरविंद गौड़ ने बताया कि सभी सदस्यों ने अपने स्तर पर मास्क उपलब्ध करवा कर अभियान चला कर लोगों को वितरण किये।ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम जोशी ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य कोरोना जागृति को ले कर गंभीर है लेकिन स्थानीय स्तर पर मास्क का प्रयोग करने के मामले में समग्र निष्क्रियता है।उन्होने कहा कि ट्रस्ट की ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन दे कर अवेयरनेस केम्पेन तीव्र गति से चलाने का आग्रह किया जाएगा जिसमें ट्रस्ट का पूरा सहयोग रहेगा।उपाध्यक्ष आनंद पारीक,रजनी कालरा,सविता गौड़,आनंद कंवर एवम कोषाध्यक्ष कविता जैन ने संयुक्त जानकारी में बताया कि ट्रस्ट का सम्पूर्ण ध्यान कोरोना की बढ़ती व्यापकता पर है और इसके लिए पर्याप्त प्रयास किये जा रहे हैं।ट्रस्ट के दिनेश गुप्ता ने बताया कि प्रेरणा फाउंडेशन आने वाले समय में कोरोना जागृति के अनेक कार्यक्रम आयोजित कर इससे बचाव के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से जिला प्रशासन स अनुरोध किया गया है कि बिना मास्क मिलने वाले लोगों से समझाइश के साथ साथ अनुशासनात्मक तरीके से भी निबटा जाना चाहिए क्योंकि अधिकतर लोग मास्क तो पास रखते हैं लेकिन उपयोग नहीं करते,साथ ही मास्क को सही तरीके से नहीं लगाते।ट्रस्ट की ओर से 13 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


Share This News